खेल

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप: 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्सड टीम में राजपूत और तेजस्विनी ने जीता गोल्ड मेडल

भारत के संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में शुक्रवार को 50 मीटर राइफल थ्री, पोजिशन मिक्सड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। राजपूत और तेजस्विनी ने फाइनल में यूक्रेन के सेरही कुलिश और अन्ना इलिना को 31-29 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।

इस वर्ल्ड कप में यह भारत का 11वां गोल्ड मेडल है। इस बीच, एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रराशेर को 31-15 से हराकर ब्रोंज मेडल जीता। राजपूत और तेजस्विनी इससे पहले 588 का स्कोर कर फाइनल क्वालीफिकेशन राउंड में पहुंचे थे। दोनों निशानेबाजों ने 294-294 पॉइंट हासिल किए।

पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में सभी तीन भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह, अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारतीय निशानेबाजों ने इससे पहले महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में तीनों मेडल जीत कर क्लीन स्वीप कर दिया था। इस वर्ग में चिंकी यादव ने गोल्ड, राही सरनोबात ने सिल्वर, और मनु भाकर ने ब्रोंज मेडल जीते थे।

Related Articles

Back to top button