बिहार में जमुई जिले के बरहट थाना अंतर्गत पांडेथिका गांव में सोमवार की देर शाम प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के हथियारबंद सदस्यों ने एसएसबी के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. बरहट थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सिकंदर यादव है जो कि पांडेथिका गांव के निवासी हैं.
सुनील कुमार ने बताया कि सिकंदर जो कि अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने पांडेथिका गांव आए हुए थे, उनके घर पर 20-25 की संख्या में कल देर शाम पहुंचे तो माओवादियों ने उन्हें घर से बाहर खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी पास के जंगल में फरार हो गए.
सुनील ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक राम पुकार सिंह अतिरिक्त बल के साथ गांव पहुंचे और माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि जिला सदर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके पार्थीव शरीर को मनिअड्डा स्थित एसएसबी कैंप लाया गया