कांग्रेस विधायक ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- कोरोना को ख़त्म करना है तो चुनाव कराएं
जिस तरह एमपी अजब-गजब है, वैसे ही यहां के नेता भी गजब है। प्रदेश के नेता समय-समय पर अजीबोगरीब काम करके चर्चा में बने रहते हैं। अब आगर मालवा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि प्रदेश से कोरोना भागना है तो यहां चुनाव करवा दिए जाएं। ताकि भीड़ देखकर कोरोना भाग जाए।
आपको बता दें कि, आगर से कांग्रेस विधायक ने चुनाव आयोग को एक अजीब मांग के साथ पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि इंदौर, आगर-मालवा क्षेत्र सहित पूरे राज में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिसके चलते प्रदेश की आम जनता में डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में क्यों न पूरे राज्य में चुनाव कराएं जाएं। ताकि बड़े-बड़े नेताओं की रैलियों में भारी भीड़ जमा हो और कोरोना भीड़ देखकर एमपी से भाग जाए।
इसी पत्र में विधायक ने कोरोना से बचने के उपाय भी बताते हुए लिखा है कि, जिन राज्यों में चुनाव है, वहां भारी भरकम भीड़ वाली रैलियां आयोजित हो रही है। ऐसे में कोरोना की हिम्मत नहीं हो रही है कि वहां चला जाए। बंगाल में हमारे देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री सरकार की गाइडलाइनों का पालन करते हुए प्रचार कर रहे हैं। इस तरीके से वहां कोरोना का संक्रमण कम हो गया है, जबकि त्योहारों के समय लोगों को घर मे रहने की सलाह दी जा रही है।