सोना खरीदने का शानदार मौका जाने 10 ग्राम के क्या है भाव ?
अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है, बीते कई हफ्तों से सोना 45,000 के इर्द-गिर्द बना हुआ है. लेकिन अब भाव 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गए हैं. खराब ग्लोबल संकेतों के चलते सोना कल 792 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 43850 रुपये पर बंद हुआ.
सोमवार को सोने का MCX वायदा 44,000 के नीचे फिसल गया. इस दौरान सोने ने 43320 रुपये प्रति 10 ग्राम का इंट्रा डे लो भी छुआ. हालांकि आज MCX पर सोने के अप्रैल वायदा में 250 रुपये की हल्की मजबूती दिख रही
हालांकि भाव अब भी 44,000 रुपये के नीचे ही हैं. एक नजर अगर बीते हफ्ते पर डालें तो बीते हफ्ते सोमवार को सोना 44905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, तब से अबतक सोना 1000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है.
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 44905/10 ग्राम
मंगलवार 44646/10 ग्राम
बुधवार 44860/10 ग्राम
गुरुवार 44695/10 ग्राम
शुक्रवार 44642/10 ग्राम
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.
पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 43800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 12400 रुपये सस्ता मिल रहा है.
चांदी में भी खरीदारी का मौका बना हुआ है. सोमवार को चांदी में 646 रुपये प्रति किलो की कमजोरी आई थी, जो आज भी जारी है. MCX पर चांदी का मई वायदा आज 300 रुपये की कमजोरी के साथ 63880 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 66331/किलो
मंगलवार 64972/किलो
बुधवार 65245/किलो
गुरुवार 64869/किलो
शुक्रवार 64174/किलो
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 16000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 63800 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.