उत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखण्ड के त्यूणी में सड़क निर्माण में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली खार्इ में गिरी

विकासनगर: सड़क मार्ग के निर्माण में लगी एक ट्रैक्टर ट्रॉली के खार्इ में गिरने से चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस को घटना का पता करीब दस घंटे बाद चला। जिसके बाद मजदूरों के शवों को खार्इ से बाहर निकाला जा रहा है।     

त्यूणी तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र अंतर्गत लोनिवि चकराता के दारागाड-कथियान निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर डांगूठा गांव से कुछ दूरी पर खादरा के पास सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान निर्माण कार्य में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गर्इ, जिससे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सभी लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना बीते गुरुवार रात की है। 

वहीं एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी के निर्देश पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल, पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली के गहरी खार्इ में गिरने की वजह से राजस्व पुलिस को शवों को निकालने में दिक्कतें आ रही हैं। 

Related Articles

Back to top button