सीतामढ़ी, घर से मीटिंग के लिए निकली सीतामढ़ी की युवती वापस नहीं लौटी। स्वजन अपहरण की आशंका जता रहे थे। बता दें कि दस दिन पूर्व अपहृत एक युवती की हत्या कर दी गई है। उसका शव बेनीपट्टी के शिवनगर में बरामद हुआ है। मृतका के स्वजनों को उसकी हत्या की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। शव के शिनाख्त के बाद स्वजन बदहवास हैं। जानकारी के मुताबिक, बछाड़पुर गांव निवासी राजेंद्र मंडल की पत्नी गीता देवी ने थाने में आवेदन देकर पुत्री शीला कुमारी के अपहरण की आशंका की शिकायत की थी। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, अपहृत युवती शीला जीविका समूह चलाती थी। वह इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है।
गत 24 मार्च को शीला दोपहर में मीटिंग की बात कह घर से निकली। उसके बाद वह नहीं लौट पाई। इसके बाद स्वजन खोजबीन करने लगे। उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ मिल रहा था। इसके बाद उसकी मां ने थाने को आवेदन दिया। जिसके आधार पर सोमवार को थाने में प्राथमिकी हुई। लेकिन, मृतका के स्वजन की मानें तो अपहरण के दूसरे दिन 25 मार्च को ही शीला की हत्या कर दी गई। उसका शव बेनीपट्टी पुलिस ने शिवनगर गांव से लावारिश हालत में 25 मार्च को ही बरामद किया। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वजन बेनीपट्टी थाना जाकर शव की शिनाख्त की। इसके बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष जनमेजय राय ने बताया कि अगर युवती की हत्या हुई है तो मृतका के परिवार वालों द्वारा शव की शिनाख्त कर सूचना नहीं दी गई है। वैसे मामले की जांच की जा रही है।
-जीविका समूह चलाने वाली युवती 24 मार्च को हुई अगवा, अगले दिन अपहर्ताओं ने मार डाला
-मृतका की मां ने शव की शिनाख्त की, पुलिस अब भी अनजान, छानबीन करने की बात कह