हमारी नजर मुख्यमंत्री कार्यालय पर टिकी हुई है बंगाल चुनाव में दीदी अगर हार जाती हैं तो कहां जाएंगी : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ कही गठबंधन करने के मूड में तो नहीं है। ऐसा इसलिए कि जब बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से पूछा गया कि समय आने पर आप ममता बनर्जी को समर्थन करेंगे। तो उन्होंने कहा कि इस काल्पनिक सवाल का अभी जवाब देना उचित नहीं होगा।
क्योंकि हमारी नजर नबना (मुख्यमंत्री कार्यालय) पर टिकी हुई है और उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी न ने कहा कि हम नहीं जानते कि ममता बनर्जी हार जाती हैं तो कहां जाएंगी। क्योंकि राजनीति संभावनाओं की कला है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर 8 चरण में चुनाव है। इसमें तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।
तीसरे चरण में 84.61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया । वहीं दूसरे और पहले चरण में 84.13 और 86.11 फीसदी मतदान हुआ था। पांच चरण का चुनाव बाकी हैं। चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे।