उत्तर प्रदेश
इस मंत्री ने भगवान राम से की मोदी-योगी की तुलना
आयोध्याः उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री महेंद्र सिंह बुधवार को आयोध्या दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान राम से कर दी।
उन्होंने कहा कि त्रेता युग में भगवान राम ने जिस तरह गरीबों और मजलूमों के लिए काम किया, ठीक उसी तरह कलयुग में मोदी और योगी राम के पदचिन्हों पर चलते हुए लोगों के काम कर रहे हैं।
मंत्री इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने योगी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश नेशनल पैरामीटर पर समृद्ध राज्यों के बराबर खड़ा हुआ। प्रदेश में हर क्षेत्र में तेज गति से विकास हो रहा है।