लखनऊ में हालात हुए बेकाबू, सामने आए 2934 नए संक्रमित, 14 की हुई मौत
लखनऊ, राजधानी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को 24 घंटे में 2,934 लोग संक्रमित मिले। वहीं, 14 मरीजों की मौत हो गई। लगातार दूसरे दिन लखनऊ में दस से अधिक मौतें हुईं। इससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1278 पर पहुंच गई है। एक अप्रैल से लखनऊ में अब तक कोरोना से 68 मौतें हो चुकी हैं। इस लिहाज से औसतन सात से अधिक मरीजों की संक्रमण से रोजाना जान जा रही है। हालांकि, इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। एक अप्रैल से अब तक 2615 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इससे मरीजों का हौसला बढ़ भी रहा है।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक समेत कई अस्पतालों के कर्मचारी संक्रमित : शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा. राजीव लोचन समेत चार से पांच अन्य कर्मचारी संक्रमित हो गए। उन्हेंं हाई ग्रेड फीवर होने के चलते एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ली थीं। उनसे पहले बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डा. हिमांशु चतुर्वेदी भी संक्रमित होकर अपना इलाज करा रहे हैं।
इसी तरह शुक्रवार को सिविल अस्पताल के भी दस कर्मचारी संक्रमित पाए गए। सीएमएस डा. एसके नंदा ने बताया कि दो से तीन डाक्टर, तीन पैथोलॉजिस्ट, दो-तीन सफाईकर्मी, तीन नर्सें संक्रमित हैं। इससे पैथोलॉजी का काम भी बाधित हो गया है। वहीं, लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि उनके यहां भी कोरोना से छह कर्मचारी और डाक्टर संक्रमित हैं। इसके चलते मरीजों के इलाज में मुश्किल होने लगी है।
एक से नौ अप्रैल तक लखनऊ में मौतें और स्वस्थ हुए मरीज
तारीख मौतें स्वस्थ
01 अप्रैल 02 162
02 09 252
03 06 213
04 08 264
05 05 266
06 07 343
07 06 469
08 11 461
09 14 185
कुल मौत 68, कुल स्वस्थ, 2615