देशव्यापार

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 1785 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 14000 के आया करीब

नई दिल्ली, आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1785.01 अंक टूटकर 47,806.31 और निफ्टी 545.90 अंक गिरकर 14,288.95 के स्तर पर चला गया। सुबह 09:17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 836.18 अंकों की गिरावट के साथ 48,755.14 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 269.20 अंक टूटने के बाद 14,565.65 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

सुबह 09:32 बजे सेंसेक्स 1404.47 (2.83%) अंक की गिरावट के साथ 48,186.85 और निफ्टी 416.30 अंक टूटकर 14,418.55 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

दिन के 12: 17 बजे सेंसेक्स का हाल

शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 154.89 नीचे 49591.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 38.95 अंक की गिरावट के साथ 14834.85 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 162.52 अंकों की गिरावट के साथ 49583.69 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 40.90 अंक की गिरावट के साथ 14832.90 के स्तर पर खुला था।

आज के प्रमुख शेयरों में इंफोसिस के अतिरिक्त सभी शेयरों में गिरावट आई। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, टीसीएस, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और ओएनजीसी सामिल हैं।

रुपये का हाल 

रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 41 पैसे टूटकर 75 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 74.73 पर बंद हुआ था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने निकाले 929 करोड़ रुपये

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइ) पर भी दिखने लगा है। अप्रैल में अब तक एफपीआइ ने भारतीय बाजारों से 971 करोड़ रुपये की निकासी की है। इससे पहले मार्च में एफपीआइ ने 17,304 करोड़ रुपये, फरवरी में 23,663 करोड़ रुपये और जनवरी में 14,649 करोड़ रुपये का निवेश भारतीय बाजारों में किया था।

Related Articles

Back to top button