प्रदेशबिहार

खिजरसराय में दूसरे दिन भी हुआ विवाद, जानिए इस बार किस वजह से सड़क पर उतर गए लोग…..

गया जिले के खिजरसराय थाना में पदस्थापित अधिकारियों की मनमानी के कारण सोमवार को लगातार दूसरे दिन सड़क जाम एवं हंगामा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार खिजरसराय थाना इलाके के हाज़िचक गांव में पुलिस के द्वारा शराब की सूचना पर छापेमारी की जा रही थी।

पुलिस को छापेमारी के दौरान सफलता भी मिली। इसी क्रम में सड़क किनारे होटल का व्यवसाय कर रहे पवित्र चौधरी से पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने पूछताछ किया और अन्य शराब कारोबारियों के बारे में बताने के लिए कहा। आरोप है कि शराब कारोबारियों का नाम नही बताने पर एएसआई अशोक कुमार काफी गुस्सा गए और पीड़ित के दुकान में रखा अंडा और सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। इसके साथ ही उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में उसे काफी चोट आई है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के जाने के बाद निर्दोष व्यक्ति के गिरफ्तार किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गया खिजरसराय मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे और दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। लगभग तीन घण्टे तक सड़क जाम रहने के बाद खिजरसराय थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने काफी समझा बुझा कर लोगो को शान्त कराया और पवित्र चौधरी को छोड़ने की शर्त पर जाम हटवाया। मालूम हो कि रविवार को पुलिस के द्वारा अइमा पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार के साथ पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज किया था। नीमचक बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button