MP बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, जल्द जारी होंगी परीक्षा की नई तारीख
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10, 12 परीक्षाएं आगे के लिए टाल दी हैं। आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थी। एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार स्कूल एजुकेशन मंत्री इंदर सिंह परमार ने उन्हें जानकारी दी है कि परीक्षाएं अब 30 मई के बाद आयोजित की जाएगीं। टीओआई को बताते हुए परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना इंफेक्शन के कारण परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि राज्य क्लास पहली से आठवीं तक के स्कूल पहले ही बंद हैं।
आपको बता दें कि पहले के परीक्षा कार्यक्रम में हाईस्कूल की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से 19 मई 2021 तक और हायर सेकंडरी (Class 12) की परीक्षाएं 01 मई 2021 से 21 मई 2021 तक आयोजित होनी थी।