LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार हर नागरिक की समस्याओं के समाधान कर रही : सुरेश कुमार खन्ना

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रभावित लोगों को बेहतर उपचार प्रदान करने हेतु जनपद के पांच और चिकित्सालयों को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में चिन्हित किया गया है।

उन्होंने बताया कि चिन्हित किए गए इन चिकित्सालयों में हेल्थ सिटी हॉस्पिटल, फोर्ड हॉस्पिटल, अवध हॉस्पिटल, डिवाइन तथा अजंता हॉस्पिटल हैं। इन चिकित्सालयों को डेडीकेटेड कोविड  हॉस्पिटल बनाया गया है, जिसमें कोविड के मरीजों को इलाज मिल सकेगा।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार हर नागरिक की समस्याओं के समाधान एवं जरूरतों की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता पूर्वक कार्य कर रही है।

प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। कोरोना प्रभावित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार बेड एवं ऑक्सीजन सहित अन्य सभी संसाधनों का प्रबंध तेजी से सुनिश्चित करा रही है।

श्री खन्ना ने प्रदेशवासियों से यह अपील भी की है कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें। अपने घरों में रहे और सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button