देशप्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू, 24 घंटे में मिले 67 हजार से ज्यादा नए मामले, इतने लोगो की गई जान

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का तांडव लगातार जारी है। राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियां भी कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर लगाम कसने में असफल साबित होती नजर आ रही हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 67,160 नए मामले आए हैं जबकि 676 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं 63818 लोगों कोरोना के जानलेवा वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं।  इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों कुल मामलों की संख्या अब 42 लाख 28 हजार 836 हो गई है।
मुंबई की बात करें तो शनिवार को शाम तक यहां कोरोना के 5,867 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 71 मौतें हुई। इससे पहले शुक्रवार को यहां कोरोना के 7,199 नए मामले आए थे। इसके साथ ही मुंबई शहर में कोविड से अब तक 6,22,146 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 12,726 लोगों की मौत हो चुकी है। नागपुर जिले में भी कोरोना का खासा कहर देखा जा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के  7,999 नए केस मिले हैं, जबकि 82 लोगों की मौत हो गई। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 3,66,417 है. इनमें 2,84,566 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस 75,002 हैं. जिले में कुल 6,849 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button