प्रदेशबिहार

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नीतीश कुमार ने किया भावुक ट्वीट, इनका किया अभिवादन

पटना, बिहार में कोरोना की चेन थमने का नाम नहीं ले रही है। नए स्ट्रेन का स्वरूप क्या है? इसपर भी अभी संशय बना हुआ है। अब राज्य में रोजाना 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। एक दिन पहले तो कोरोना से 77 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सरकार की व्यवस्था की पोल भले खुल रही हो पर सीएम और स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से कोशिश कर रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के बचाव में लगे वारियर्स के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमोशनल ट्वीट किया है।
मानवता पर आया अबतक का गंभीर संकट शुक्रवार को नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें। बिहार के लिए की थी दो बड़ी घोषणा  बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच नीतीश सरकार ने फ्री वैक्सीन की घोषणा की थी। साथ ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही इस अस्पताल में कोरोना मरीजों की चिकित्सकीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार के करने का ऐलान किया था।

Related Articles

Back to top button