खबर 50

इंजीनियर्स के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द करे अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए ग्रुप ए एवं ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन के लिए जारी की है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी (पुरुष / महिला / ट्रांसजेंडर) यूपीएससी ईएसई 2021 के लिए 07 अप्रैल 27 अप्रैल 2021 से यूपीएससी ऑनलाइन पोर्टल upsconline.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं। यूपीएससी उन सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करेगा जो यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा 2021 के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई करेंगे। यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा 18 जुलाई 2021 (रविवार) को आयोजित होने वाली है। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वालों को इंटरव्यू के पश्चात् मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यूपीएससी ईएसई एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन सप्ताह पहले जारी किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां: 
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 7 अप्रैल 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 27 अप्रैल 2021
परीक्षा की दिनांक- 18 जुलाई 2021

पदों का विवरण:
तमाम विभागों के तहत कुल 215 भर्तियां की जाएंगी। बता दें कि सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर पदों पर भर्ती की जाएंगी।

आयु सीमा: 
अभ्यर्थी जिनकी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हैं वो इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग कोर्स में इंजीनियरिंग की डिग्री होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button