उत्तर प्रदेश के बांदा की जेल में बंद बसपा MLA मुख्तार अंसारी की RTPCR जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है । इसके पहले शनिवार को एंटीजन जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद अंसारी को जेल की बैरक क्रमांक-16 में ही आइसोलेट कर दिया गया है। बांदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. एन.डी. शर्मा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि बांदा की जेल में कैद मुख्तार अंसारी के शनिवार को एंटीजन जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को RTPCR जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार अंसारी के स्वास्थ्य की देखरेख कर रहे हैं, फिलहाल मुख़्तार को जेल की बैरक संख्या-16 में ही आइसोलेट कर किया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार यादव ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद डॉक्टरों की टीम मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा है कि, संक्रमण की पुष्टि के बाद भी अंसारी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले, फिर भी वो जेल की बैरक में ही आइसोलेट रहेंगे।
वहीं, कारागार के प्रभारी अधीक्षक प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि, कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद मुख्तार अंसारी को बैरक क्रमांक-16 में ही आइसोलेट किया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सात अप्रैल की सुबह मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब की रूपनगर (रोपड़) जेल से बांदा की जेल में शिफ्ट किया था।