दिल्ली में कोरोना का कहर, 24 घंटों में मिले 24 हजार से ज्यादा नए मामले, 395 की मौत
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 24235 नए कोरोना केस सामने आए। जबकि 395 की मौत हो गई। बुधवार को दिल्ली में 24149 नए केस सामने आए थे। साथ ही 381 मौत हुई थी। दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 32.82% है। यदि टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 73851 टेस्ट हुए हैं। जबकि कल 75912 टेस्ट हुए थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में टीकाकरण अभियान पर अधिकारियों के साथ बैठक की। अगले 3 महीनों में सभी 18 वर्षों से ऊपर के टीकाकरण की योजना तैयार की। हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण केंद्र स्थापित करेंगे। सभी पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए आगे आना होगा।
Had a meeting with the officials on vaccination drive in Delhi. Prepared a plan to vaccinate all above 18 years in the next 3 months. We will set up vaccination centres on a large scale. All eligible people must come forward to get vaccinated. pic.twitter.com/RapPp4fvJf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2021