दिल्ली एनसीआरप्रदेश
दिल्ली हाई कोर्ट में वाट्सएप और फेसबुक के खिलाफ दायर याचिका
नई दिल्ली, इंटरनेट मीडिया कंपनी वाट्सएप और फेसबुक की प्राइवेसी पालिसी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस पर मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत ¨सह की पीठ ने केंद्र, वाट्सएप और फेसबुक को नोटिस जारी कर 13 मई तक जवाब मांगा है। बता दें कि याचिका में अदालत से अंतरिम आदेश जारी करने की गुहार लगाई थी, क्योंकि वाट्सएप 15 मई से अपनी नई प्राइवेसी पालिसी लागू करने जा रहा है।
इस पर पीठ ने कहा कि ऐसा होने से पहले 13 मई को इस पर सुनवाई होगी। वहीं वाट्सएप की तरफ से अंतरिम तौर पर अदालत को बताया गया कि उनके एप पर दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत सुरक्षित है और उसके बाहर आने का कोई खतरा नहीं है।