LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का ना पालन करने पर काटे चालान

कोरोना महामारी के चलते राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल को एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया था. दूसरी लहर के इस लॉकडाउन में अब तक यानी 19 अप्रैल से 13 मई के बीच दिल्ली पुलिस ने 51878 लोगों का मास्क ना लगाने को लेकर चालान काटा है.

इतना ही नहीं इस महामारी में बिगड़ते हालातों के बीच में भी पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग ना पालन करने को लेकर 8223 चालान काटे.दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन में इस बार 5174 एफआईआर दर्ज कर 4536 लोगो की गिरफ्तारी की गई है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन चालानों के जरिए बड़ी रकम वसूल की गई है. पुलिस ने नियमो का पालन न करने वालो से 1 करोड़ 14 लाख 48 हजार 382 रुपये वसूल किये.

पुलिस के मुताबिक हालांकि इन चालान को काटने का मकसद लोगों से सख्ती से नियमों का पालन करवाना है. क्योंकि इस महामारी से जंग कोरोना नियमो का पालन करके ही की जा सकती है.

पिछले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कुछ कम होती हुई नजर आ रही है . ऐसा तभी संभव हो पाया जब आम जनता ने भी भागीदारी की और नियमों का पालन किया. जरूरत है कि इस महामारी की गंभीरता को समझते हुए लगातार कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की जिससे तीसरी लहर को आने से रोका जा सके.

Related Articles

Back to top button