LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

रविवार यानि आज मेरठ के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित गांवों का करेंगे दौरा

मेरठ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडल स्तरीय दौरा करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में रविवार को वह मेरठ के दौरे पर रहेंगे। दोपहर दो बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। शाम पांच बजे तक वह मेरठ में रहेंगे।

कोरोना मरीजों के इलाज और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश भर में दौरे पर हैं। रविवार को गौतमबुद्धनगर और मेरठ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद 17 मई (सोमवार) को मुजफ्फरनगर में निरीक्षण करके दोपहर करीब डेढ़ बजे राजकीय विमान से सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से वाया कार सीधे सर्किट हाउस पहुंच जाएंगे।

सबसे पहले वह सर्किट हाउस जाएंगे। वहां 30 मिनट रुकने के बाद कलक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2.45 से शाम 4.15 बजे तक कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मंडल स्तरीय अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुुड़ेंगे।

बैठक समाप्त होने के बाद 15 मिनट मीडिया को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह किसी गांव या स्थल का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए 30 मिनट का समय कार्यक्रम में तय किया गया है। उनके साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी रहेंगे। उनके कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना आने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है।

सहारनपुर में वह कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करेंगे। फिर सर्किट हाउस में अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वह चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था देखेंगे।

Related Articles

Back to top button