LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर एक दिन में हुई 974 मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के कारण हर रोज लोगों की जान जा रही है. अब महाराष्ट्र में रविवार को कोविड​​-19 के कारण 974 मौतें हुईं

जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 81,486 हो गई, जबकि संक्रमण के 34,389 नए मामले आए. राज्य में नए मामलों की संख्या लगातार तीसरे दिन 40,000 से नीचे रहे.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल मामले 53,78,452 तक पहुंच गए हैं. दिन में कुल 59,318 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 48,26,371 हो गई है

जबकि राज्य में अब 4,68,109 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमितों के ठीक होने की दर 89.74 प्रतिशत है. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 2,64,587 नई जांच के साथ, महाराष्ट्र में अब तक की गईं जांच की कुल संख्या बढ़कर 3,11,03,991 हो गई है.

वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1544 मामले आए. कुल 22,430 नमूनों की जांच की गई जो कि इस महीने सबसे कम है. बीएमसी ने बताया कि 60 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक कुल 14,260 लोगों की मौत हुई है.

नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 6,88,696 हो गई है. बीएमसी के मुताबिक अब तक मुंबई में कोविड-19 के लिए कुल 58,98,605 नमूनों की जांच की गई है.

वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 2438 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई. मुंबई में अब तक 6,36,753 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मुंबई में 35,702 उपचाराधीन मरीज हैं और 86 निषिद्ध क्षेत्र हैं. मुंबई में संक्रमण के सबसे ज्यादा 11,163 मामले चार अप्रैल को आए थे. वहीं एक मई को सर्वाधिक 90 लोगों की मौत हुई.

Related Articles

Back to top button