LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड : पिथौरागढ़ जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बात तीरथ सिंह रावत ने पहली बार पिथौरागढ़ जिले का दौरा किया. सीएम रावत ने जिले में कोरोना को लेकर जारी तैयारियों का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा कर निरीक्षण किया. सीएम ने खुद पीपीई किट पहनकर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने मरीजों को मिल रही सुविधाओं को लेकर भी जानकारी ली.

जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम ने दावा किया कि राज्य में बीते डेढ़ महीने के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को जिला मुख्यालय से लेकर पीएचसी, सीएचसी तक बेहतर किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.

उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने के अंदर कहीं नौ गुना, कहीं चार गुना तक ऑक्सीजन सुविधाएं पहुंचाई हैं. इसके साथ ही सीएचसी, पीएचसी केंद्रों तक भी ऑक्सीजन पहुंचाई है. मैंने अपने विधायकों को भी इसके लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपये की धनराशि देने को कहा है.

रावत ने कहा कि हमने दूरदराज के लोगों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े इसके लिए उन्हें घर के पास ही बेहतर सुविधाएं दिलाने के प्रयास किए हैं. इसका सुखद परिणाम यह है

कि आज ऑक्सीजन के साथ आईसीयू बैड खाली हैं प्रदेश मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है. उन्होंने कहा कि सीएचसी, पीएचसी मे वेन्टीलेटर और आईसीयू बेड की कमी नहीं है. ऑक्सीजन भी पर्याप्त है.

Related Articles

Back to top button