बांदीकुई शहर में जिले की पहलीआईसीयू सुविधायुक्त एंबुलेंस शुरू
बांदीकुई करीब 35 लाख की लागत से खरीद कर लाई गई आईसीयू सुविधा युक्त एंबुलेंस का रविवार को क्षेत्रीय विधायक जी आर खटाणा ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर घनश्याम शर्मा ने बताया कि नागपुर वेस्ट मॉडलिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से खरीदीगई जय एंबुलेंस बांदीकुई नहीं जिले की आईसीयू सुविधा युक्त पहली एंबुलेंस है ! यह एंबुलेंस फुल एयर कंडीशनर, ऑक्सीजन, 5 पारा मॉनिटर, वेंटीलेटर, सर्जरी पंप जैसी आधुनिक सुविधा युक्त है ! वर्तमान में ऐसी सुविधा वाली एंबुलेंस जिले में कमी थी ऐसे में यह एंबुलेंस जयपुर दिल्ली मरीजों को लानेे ले जाने में मददगार साबित होगी विधायक जी आर खटाणा का कहना है कि कोरोनावायरस एंबुलेंस मरीजों के लिए मददगार साबित होगी रॉयल पैलेस मैं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कार्यक्रम में डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर घनश्याम शर्मा सुरेश शर्मा रॉयल पैलेस के मैनेजर सत्यनारायण शर्मा कुलदीप शर्मा पूर्व पार्षद रतन सिंहआदि मौजूद रहे!