एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने पति नवाब शाह के साथ की फोटो शेयर फैंस को आई बेहद पसंद
साल 2019 में एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने मशहूर एक्टर नवाब शाह से शादी रचाई थी. इन दोनों चुपचाप तरीके से शादी की थी, जिसकी भनक किसी को भी नहीं लग पाई थी. ये पूजा की दूसरी शादी है. इस वजह से 2019 में पूजा मीडिया में छाई हुई थीं. शादी के बाद से ही दोनों की बॉडिंग काफी अच्छी दिखते आ रही है.
नवाब शाह के साथ जब से पूजा बत्रा की शादी हुई, तब वो लगातार अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ फोटो शेयर करती नजर आ रही हैं नवाब शाह और पूजा बत्रा आए दिन कहीं न कहीं छुट्टियां मनाते नजर आते हैं, जिसकी तस्वीरें पूजा अपने इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं.
इस बार भी पूजा ने नवाब के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में फोटोज शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.वैसे, 90 के दशक से ही लोग पूजा के ग्लैमरस अंदाज के मुरीद रहे हैं. एक्ट्रेस भले ही 44 साल की हो गई हैं मगर उनकी खूबसूरती और ग्लैमर के लोग आज भी दीवाने हैं.
1997 में अनिल कपूर और अमरीश पुरी की फिल्म विरासत तो आपको याद ही होगी! फिल्म में पूजा शहर की लड़की और अनिल कपूर की प्रेमिका का रोल निभाती नजर आती हैं. उस फिल्म में पूजा का आकर्षक अंदाज आज भी कायम है.
पूजा अब फिल्मों से दूर रहती हैं मगर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और उनकी कई बेहद बोल्ड फोटोज वायरल होती रहती हैं.पूजा बत्रा योग में माहिर हैं. इसका सबूत हैं उनके इंस्टाग्राम पर दर्जनों योग के आसन की फोटोज जो बताती हैं कि वो योग में एक्सपर्ट हैं.