जाने किन राज्यों में हुआ पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार ?
देशभर में विरोध के बीच तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. आज पेट्रोल में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बदलाव के बाद दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
दिल्ली में आज पेट्रोल 96.12 रुपये और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 96.06 और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 102.30 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 97.43 रुपये और डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 95.92 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.60 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 93.46 रुपये और डीजल 87.46 रुपये प्रति लीटर
राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख में पहले ही पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा पहुंच चुका था. राजस्थान में अब डीजल का भी शतक लग गया है.
राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जहां पेट्रोल और डीजल दोनों 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 107 रुपये जबकि डीजल 100.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
एक तरफ आम नागरिक बढ़ती कीमतों पर दुख जता रहा है तो दूसरी ओर विपक्ष इस मसले को लेकर सड़कों पर उतर चुका है. दिल्ली के मान सिंह मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे आम नागरिक ने बढ़ती कीमतों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आए
दिन बढ़ते पेट्रोल की कीमतों से बजट बिगड़ने लगा है मोटर साइकिल में पेट्रोल भरवा रहे विजय ने कहा इतनी कमाई है नहीं, तेल का दाम बढ़ रहा है. इंसान 200 रुपये का तेल डलवाएगा तो खाएगा क्या? यदि तेल के दाम ही बढाने है तो आम इंसान की तनख्वाह पर भी गौर किया जाए