![डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दो साल से भी कम मेरे कार्यकाल में अमेरिका ने जितनी तरक्की की। उतनी, किसी और सरकार में नहीं की।](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2018/09/unnamed-4.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर चर्चा में रहते हैं। बात चाहे अमेरिकी सरकार की हो या खुद डोनाल्ड ट्रंप की.. ट्रंप के फैसले अखबारों की सुर्खियां बन जाते हैं। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में ऐसा कुछ हुआ कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मौका था संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन का… राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दौरान पूरी एसेंबली ठहाकों से गूंज पड़ी।ट्रंप के भाषण पर छुटी लोगों की हंसी
अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते वक्त डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दो साल से भी कम मेरे कार्यकाल में अमेरिका ने जितनी तरक्की की। उतनी, किसी और सरकार में नहीं की। हमने अमेरिका के इतिहास में ‘किसी और से ज़्यादा’ काम पूरे किए हैं। ट्रंप के इतना कहते ही लोग हंस पड़े। हालांकि, लोगों की हंसी सुनकर ट्रंप भी हंसे पड़े। उन्होंने कहा ‘मैंने ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी’।
वहीं, ट्रंप ने अमेरिका से आर्थिक या अन्य तरह की मदद लेने वाले देशों को भी चेतावनी दी। उनका इशारा पाकिस्तान समेत कई देशों की ओर था। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भविष्य में उन्हीं की मदद करेगा जो उसका सम्मान करेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘हम देखेंगे कि कौन क्या कर रहा और कौन क्या नहीं, जिन देशों को हमारे डॉलर मिलते हैं, जिन्हें हम सुरक्षा देते हैं वो असल में दिल से हमारा हित चाहते भी हैं या नहीं।’