फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ट्रैन भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन को शुरू करने का किया फैसला जाने ?
देश में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने ना सिर्फ लोगों की जिंदगी को पटरी से उतारा है, बल्कि ट्रेनों के पटरी पर चलने पर भी रोक लगा दी थी. देश में बढ़ते एक्टिव केस के चलते कई विशेष ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने रोक दिया था
जिससे कोविड के संक्रमण से बचा जा सके, लेकिन लॉकडाउन के बाद से कोविड केस लगातार कम हो रहे हैं, इसलिए भारतीय रेल एक बार फिर से विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रही है. भारतीय रेलवे ने सोमवार से शुरू होने वाली कई विशेष ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.
For the convenience of passengers and with a view to meet the travel demand, trips of 11 pairs of Special Trains are being extended.
— Western Railway (@WesternRly) June 10, 2021
The booking of extended trips will open on 11th June, 2021 at nominated PRS counters & on IRCTC website. pic.twitter.com/zScmlrftB6
दरअसल देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रुक गया था. पूर्व रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है.
वहीं पूर्वी रेलवे ने फर्रुखाबाद, कासगंज और मथुरा स्टेशनों पर भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल के टाइम टेबल में भी संशोधन किया है. साथ ही रेलवे ने मालदा टाउन, नई दिल्ली, भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की है.
For the convenience of passengers trips of Special trains between Ahmedabad & Samastipur, Okha &Guwahati and Rajkot & Samastipur are being extended.
— Western Railway (@WesternRly) June 10, 2021
The booking of extended trips will open on 11th June, 2021 at nominated PRS counters & on IRCTC website. pic.twitter.com/NHBEvKSQ6R
सूत्रों से मिली बड़ी जानाकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे ने 18 जून से मडगांव और हजरत निजामुद्दीन के बीच वसई से वडोदरा होते हुए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है. यानी अब देश भर में ट्रेनों का संचालन फिर से पहले की तरह शुरू हो गया है. वहीं भारतीय रेल ने कई अन्य विशेष ट्रेनों की यात्राएं भी बढ़ा दी हैं.