उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने दिखया अपना रुख लखनऊ में हुई लगभग 24 घंटे लगातार बारिश
उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 13 जून को प्रदेश में आगमन के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश (Rain) हुई है. लखनऊ में तो लगभग 24 घंटे से लगातार बारिश जारी रही है.
मॉनसून के असर का ताजा अनुमान मौसम विभाग ने जारी करते हुए कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. अभी तक के अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में तराई के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वांचल के भी कई जिले इसकी जद में हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में पिछले 48 घंटे से बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, जिन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंकों के साथ तेज बारिश की संभावना है
वे हैं – पीलीभीत, बस्ती, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, जौनपुर, कुशीनगर और महाराजगंज.
इनमें से कुछ जिलों जैसे बहराइच, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
जिला प्रशासन को सावधान किया गया है और लोगों को बिगड़े मौसम के दौरान घर में ही रहने की सलाह दी गई है. कच्चे मकानों को नुकसान होने की आशंका जाहिर की गई है. निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी खड़ी हो सकती है.
18 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहेगा. पश्चिमी यूपी में इसकी तीव्रता कम देखने को मिलेगी, लेकिन पूर्वांचल में कई जगहों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
पिछले 24 घंटे में बनारस, प्रयागराज, बहराइच, गोरखपुर और अयोध्या जैसे जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा वाराणसी में 62.2 मिलीमीटर, बहराइच में 61.1 मिलीमीटर, प्रयागराज में 29.9 मिलीमीटर और 55 मिली मीटर बारिश अयोध्या में दर्ज की गई है.
लगातार कई दिनों से तेज धूप कम निकलने से और बारिश होने से तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है. सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही दर्ज किया गया.
कुछ जिलों में तो दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे भी पहुंच गया. हालांकि, फतेहगढ़ में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा. रात के न्यूनतम तापमान में भी 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसी संभावना है कि यही सिलसिला इस पूरे हफ्ते जारी रह सकता है.