आज Realme का Realme GT 5G ग्लोबल मार्केट में होगा लॉन्च जाने किस फ़ोन से होगा मुकाबला ?
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Realme आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन को आज शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा.
इस फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस स्मार्टफोन के साथ ही रियलमी का नया लैपटॉप और टैब से पर्दा उठ सकता है. ये लैपटॉप रिलयमी बुक और टैब को रियलमी पैड के कहा जा सकता है.
Realme GT 5G लेटेस्ट लीक डिटेल्स के मुताबिक ब्लू ग्लास और येलो (वेगन लेदर) के दो कल ऑप्शन में आ सकता है. यह 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा.
8जीबी वेरिएंट की कीमत 400 यूरो (लगभग 35,700 रुपये) और 12जीबी वेरिएंट 450 यूरो (लगभग 40,200 रुपये) हो सकती है. Realme GT 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट का 6.43-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले है.
स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है.यह एड्रेनो 660 जीपीयू से भी लैस है जो 30 फीसदी ग्राफिक इंप्रूवमेंट एड करता है. इसमें वीसी बूस्ट स्टेनलेस स्टील कूलिंग सिस्टम भी है, जो एक नई 3डी वेपर कूलिंग तकनीक है.
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Realme GT 5G फोन के कॉम्पटीशन की बात करें तो मोटोरोला के Moto G 5G जैसे फोन से इसका मुकाबला हो सकता है. हालांकि कीमत में मोटो जी 5जी इससे काफी कम है
लेकिन फीचर्स के मामले में मोटो जी 5जी में 6.70-inch का टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है जिसका 1080×2400 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G का प्रोसेसर है.
इसमें 4GB रैम 5000mAh की बैटरी दी गई है. मोटो जी 5जी एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इस फोन में 48-megapixel का प्राइमरी कैमरा, 8-megapixel का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. ऑटोफोकस रियर कैमरा सैटअप के साथ सेल्फी के लिए 16-megapixel का कैमरा दिया गया है.