राजधानी लखनऊ समेत इन जिलों में थमी कोरोना की दूसरी लहर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर काबू होती दिख रही है. राज्य के 19 ज़िलों में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है. तो वहीं 45 ज़िलों में सिंगल डिजिट में मामले आए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 19-24 अप्रैल के बीच लखनऊ में कोरोना के प्रतिदिन 6,200 पॉजिटिव मामले आए थे, आज 19 मामले आए हैं.
सक्रिय मामले हजारों में पहुंच गए थे आज उनकी संख्या 415 रह गई है. प्रदेश के 19 ज़िलों में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है. 45 ज़िलों में सिंगल डिजिट में मामले आए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि 25 अप्रैल से लेकर 15 मई के बीच प्रतिदिन 1,00,000 कोरोना के मामले आएंगे और मई के अंत तक प्रदेश में 30,00,000 से अधिक एक्टिव केस होंगे. लेकिन प्रदेश में आज सक्रिय मामले मात्र 7,200 हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में कोरोना के लक्षण वाले 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए निगरानी समिति के माध्यम से मुफ्त दवा वितरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.