उ0प्र0 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में तात्कालिक प्रभाव से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यगण नामित
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में तात्कालिक प्रभाव से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यगणों को नामित किया गया है। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी अधिसूचना/कार्यालय ज्ञाप के अनुसार उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डाॅ0 रामबाबू हरित तथा उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार और श्री रामनरेश पासवान होंगे। इनके अलावा आयोग में 15 सदस्यों को भी नामित किया गया है।
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के लिए नामित सदस्यों में साध्वी गीता प्रधान, श्री ओमप्रकाश नायक, श्री रमेश तूफानी, श्री रामसिंह वाल्मीकि, श्री कमलेश पासी, श्री शेषनाथ आचार्य, श्री तीजा राम, श्रीमती अनीता सिद्धार्थ, श्री रामआसरे दिवाकर, श्री श्याम अहेरिया, श्री मनोज सोनकर, श्री श्रवण गोण्ड, श्री अमरेश चन्द्र चेरो, श्री किशन लाल सुदर्शन, श्री के0के0 राज शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग अधिनियम-1995 सपठित संशोधन अधिनियम, 2007 की धारा-5 की उपधारा-1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल महोदया ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में तात्कालिक प्रभाव से महानुभावों को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यगण के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 01 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, के लिए नामित किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।