LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बिग बॉस सीजन 8 की कंटेस्टेंट रही मिनिषा लांबा को हुआ तलाक के बाद प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 8 की कंटेस्टेंट रही मिनिषा लांबा पिछले काफी समय से लाइमलाइट से बाहर अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं.

पिछले साल उन्होंने अपने पति रेयान थाम के साथ अपने रिश्ते को तोड़ते हुए तलाक ले लिया था. शादी के बंधन को तोड़ने के एक साल बाद उन्हें फिर से इश्क हो गया है.

इसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है. उन्होंने ये कुबूल किया है कि वह प्यार में हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने रिलेशनशिप पर ज्ञान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था जब रिश्ता टॉक्सिक हो तो बाहर निकलना ही ठीक

फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं मिनिषा लांबा ने हाल ही में अपनी लव लाइफ का खुलासा किया है. वह एक शख्स के प्यार में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा हां, ‘मैं एक प्यारे शख्स के साथ खुशहाल रिलेशनशिप में हूं हालांकि मिनिषा ने अपने प्रेमी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं यह कहना चाहती हूं कि किसी रिलेशनशिप या शादी का अंत आपकी जिंदगी का अंत नहीं है. आपके पास हमेशा प्यार करने का दूसरा मौका होता है

जो आपके अतीत को अलग कर देता है. अब मैं इसके बारे में सिर्फ इस कारण से बात कर रहीं हूं ताकि मैं इस तरह की परिस्थिति में फंसे लोगों की मदद करूं और दिखाऊं कि चीजें बेहतर हो जाएंगी.

इस दौरान मिनिषा ने तलाक पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि अक्सर दो लोगों का साथ में नहीं रहना ही अच्छा होता है. दोनों में से कोई भी गलत नहीं होता है और न ही ऐसी परिस्थिति में किसी को दोष देना चाहिए. कुछ चीजें बहुत प्राइवेट होती हैं जिन पर बात नहीं की जा सकती है क्योंकि यह दूसरे का अपमान करना होगा.

आपको बता दें कि मिनिषा ने ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘किडनैप’, ‘वेल डन अब्बा’ और ‘हम तुम शबाना’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

साल 2014 में, मिनिषा बिग बॉस 8 में नजर आई थीं, लेकिन शो से एक महीने के बाद ही उनकी विदाई हो गई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपने पहले डिजिटल प्रोजेक्ट में बिजी हैं.

Related Articles

Back to top button