उत्तर प्रदेश : कोरोना कानूनों के तहत जुर्माना वसूलने में यूपी पुलिस ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े
कोरोना कर्फ़्यू लॉक डाउन, वीकेंड कर्फ़्यू, मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, तय सीमा से अधिक लोगों को वाहन में बिठाने, भीड़ लगाने जैसे नए कानूनों और कुछ पुराने कानूनों के तहत जुर्माना वसूलने में यूपी पुलिस ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
कोरोना काल की शुरुआत अर्थात मार्च 2020 से 15 जून 2021 तक यूपी पुलिस ने चालान और जुर्माने से 183 करोड़ 38 लाख 48 हज़ार रुपये की रकम वसूली है. इस रकम में 89 करोड़ 73 लाख 18 हज़ार रुपये सिर्फ मास्क न लगाने वालों से वसूले गए हैं.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया किवीकेंड कर्फ़्यू तोड़ने पर 5 लाख 11हज़ार 661 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 2 लाख70 हज़ार 320 एफआईआर भी दर्ज की गई और 96 हज़ार 82 वाहन सीज़ किये गए. मास्क न लगाने पर 55 लाख 13 हज़ार 238 चालान किए गए.
एडीजी एलओ ने बताया कि मार्च 2020 से अबतक कुल 21 हज़ार 785 पुलिसकर्मियों को कोरोना हुआ था जिसमें से 21 हज़ार 404 नेगेटिव हो चुके हैं और वर्तमान में 160 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.
अबतक 176 पुलिसकर्मी कोरोना से शहीद हुए हैं. कोरोना से निपटने के लिए पुलिकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में सैनेटाइजर, हैंड ग्लव्स, मास्क आदि दिये गए हैं. हर जिले में पुलिस ने कोविड केयर सेंटर भी बनाए हैं
जिनकी वजह से पुलिसकर्मियों में कोरोना फैलने के मामलों में कमी आई है. एडीजी एलओ ने बताया कि पुलिस इकाईयों और जिलों में कुल 558 फायर टेंडर्स के जरिए रोज़ सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.