कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा
7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून यानि सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मनाया जाएगा. प्रदेश के आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने कहा है कि कोरोना की जटिलताओं के कारण इस साल भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित होगा.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास, योग कला और योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी ऑनलाइन आयोजन हो रहा है जिसमें प्रतिभाग करने वालों को सम्मानित किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने कहा है कि प्रदेश की जनता ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रतिभाग करें
सैनी के मुताबिक सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे. सोमवार सुबह 6:30 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा.
सुबह 6:30 बजे दूरदर्शन पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी करेगा. कार्यक्रम में आयुष राज्यमंत्री किरण रिजिजू का संबोधन भी शामिल है साथ ही मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ योग द्वारा योग का सजीव प्रदर्शन भी शामिल किया गया है.
आयुष मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस साल मुख्य थीम ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ को दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के मौके पर देश भर से विभिन्न संगठन, एजेंसियां और अंतरराष्ट्रीय संगठन भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.
कोरोना के कारण इस साल फिर से डिजिटल प्लेटफार्म पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, इससे पहले पूरी दुनिया में भी कोरोना की गैरमौजूदगी से पहले बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था.