LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

टीवी अभिनेत्री सौम्या टंडन ने रेड कलर की फ्लोर लेंथ गाउन में करवाया हॉट फोटो शूट

छोटे पर्दे की भाभी जी यानी कि सौम्या टंडन ने पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. एक्ट्रेस पर हाल ही में कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के लिए फर्जीवाड़े का आरोप लगा था.

Saumya Tandon Looks Ravishing In Silver Gown In This Beautiful Instagram  Pic - सिल्वर गाउन में बिल्कुल प्रिंसेस लग रही हैं 'भाभी जी', फैंस ने किए  जबरदस्त कमेंट्स - Amar Ujala Hindi

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सौम्या टंडन ने वैक्सीन लगवाने के लिए फेक आईडी का इस्तेमाल किया है. जिसे लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी और इन खबरों का खंडन किया था. अब टीवी जगत की गोरी मेम एक बार फिर सुर्खियों में हैं, वह भी अपने नए फोटोशूट के चलते.

Saumya Tandon Hot Photos: Bhabi Ji Ghar Par Hai Hot Actress Saumya Tandon  Looking Stunning -टेलीविजन की फेमस भाभी सौम्या टंडन का कातिलाना अंदाज

सौम्या टंडन की ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं रेड कलर की फ्लोर लेंथ गाउन में सौम्या टंडन का ग्लैमरस लुक खूब पसंद किया जा रहा है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि उन्होंने यह फोटोशूट सिंगापुर में कराया था.

Saumya Tandon Looks Ravishing In Silver Gown In This Beautiful Instagram  Pic - सिल्वर गाउन में बिल्कुल प्रिंसेस लग रही हैं 'भाभी जी', फैंस ने किए  जबरदस्त कमेंट्स - Amar Ujala Hindi

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सौम्या टंडन का अंदाज चर्चा में हो. अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए सौम्या टंडन सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इससे पहले सौम्या भाभीजी घर पर हैं को अलविदा कहने को लेकर चर्चा में थीं. शो में उनकी जगह नेहा पेंडसे ने ली है, जो अब गोरी मेम का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.

Related Articles

Back to top button