बिहार : जनता दल यूनाइटेड की नई कमेटी की घोषणा महिलाओं को मिली 33 % जगह
बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की नई कमेटी की घोषणा हो गई है. नई कमेटी में 29 उपाध्यक्ष, 60 महासचिव, 114 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और सात प्रवक्ता बनाए गए हैं. इसकी जानकारी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दी. बताया जाता है कि कमेटी में पूर्व मंत्रियों और नेताओं को जगह मिली है.
गुरुवार की आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के अध्यक्ष उमेश कुमशवाहा ने कहा कि जेडीयू देश की पहली पार्टी है जिसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत जगह दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा महिलाओं के अधिकार की बात करते रहे हैं. वे कहते ही नहीं बल्कि करके दिखाते भी हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह महिलाओं को हर जगह बढ़ावा दे रहे हैं उन्हें आरक्षण देने का काम कर रहे वैसे ही उन्होंने अपनी पार्टी में भी ऐसा करके इसकी कवायद शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि हम एक नई प्रदेश कमेटी का गठन कर रहे हैं जिसमें महिलाओं को भी एक तिहाई हिस्सेदारी दी गई है.
नई प्रदेश कमेटी के गठन को लेकर कहा कि नई कमेटी में नई कमेटी में 29 उपाध्यक्ष, 60 महासचिव, 114 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और सात प्रवक्ता बनाए गए हैं.
उमेश कुशवाहा उन्होंने महंगाई के सवाल पर विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि जो इसपर सवाल उठा रहे हैं वह अपने आप को महान अर्थशास्त्री समझ रहे हैं. जनता उनकी ऐसी टिप्पणियों पर ध्यान नहीं दे रही है.