ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर कृष 4 का किया औपचारिक ऐलान
जिस घड़ी का इंतजार ऋतिक रोशन के फैंस कर रहे थे वो घड़ी आ गई. कृष 4 का औपचारिक ऐलान आज ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर कर दिया है. कृष के 15 साल पूरे होने के खास मौके पर कृष 4 की घोषणा की गई है.
ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पहली झलक दिखाई गई है और बताया गया है कि कृष के 15 साल पूरे हो गए हैं. इस वीडियो को ऋतिक ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – अतीत में जो था वो हो गया, देखते हैं भविष्य क्या लेकर आता है.
The past is done .
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 23, 2021
Let’s see what the future brings. #15YearsOfKrrish #Krrish4 pic.twitter.com/xbp5QzwObF
इस वीडियो में कृष का बैकग्राउंड सुनाई दे रहा है और कृष के मास्क को दिखाया गया है जिसके बाद वीडियो के अंत में लिखा हुआ आता है – कृष के 15 साल. साल 2006 में कृष सीरीज की शुरूआत हुई थी. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी नजर आई थी.
इसके बाद साल 2013 में कृष 3 रिलीज की गई थी जिसमें ऋतिक और प्रियंका की इस कहानी को और आगे बढ़ाया गया जिसमें कुछ नए चेहरे नजर आए. इस फिल्म में विवेक ओबरॉय और कंगना रनौत भी नजर आए थे.
वैसे कृष से पहले इस कहानी की भूमिका कोई मिल गया में रखी गई थी जो ऋतिक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है. ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई और कृष इसी के आगे के भाग हैं.
कृष सीरीज को लेकर लोगों में काफी क्रेज है काफी समय से इस फिल्म का इंतजार हो रहा था. और अब जल्द ही ये इंतजार खत्म होगा. इस बार ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा दिखाई देंगी या फिर किसी और चेहरे को फिल्म में शामिल किया जाएगा. इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है.