LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पालघर में हुए भूकंप के हल्के झटके महसूस

महाराष्ट्र में आज भूकंप के हल्की झटके महसूस किए गए हैं. महाराष्ट्र के पालघर में आज सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. ये जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी. हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

इससे पहले 20 जून को दिल्ली में इसी समय पर हल्का भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 2.1 थी. भूकंप का केंद्र पंजाबी बाग इलाके में सात किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया.

अच्छी बात ये है कि यहां भी जान या माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अप्रैल से अगस्त 2020 के दौरान कम तीव्रता के भूकंप आए थे जिनका केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली, रोहतक, सोनीपत, बागपत, फरीदाबाद और अलवर में था.

Related Articles

Back to top button