LIVE TVMain Slideखेलदेशविदेश

फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी का आज 34वां जन्मदिन

अर्जेंटीना की स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ में बार्सिलोना के कप्तान मेसी की गिनती दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉलरों में की जाती है.

उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में प्रतिष्ठित बैलोन डी’ओर ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया. मेसी के नाम ला लीगा में सर्वाधिक गोल मारने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने बार्सिलोना की ओर से इस टूर्नामेंट में 520 मैचों में सर्वाधिक 474 गोल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने ला लीगा के इतिहास में सर्वाधिक 36 बार हैटट्रिक लगाई हैं.

साथ ही मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से भी एक हैं. फोर्ब्स द्वारा साल 2021 के लिए जारी की गई सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में मेसी दूसरे नम्बर पर है.

इस साल उनकी कुल कमाई लगभग 9 अरब 65 करोड़ (130 मिलियन डॉलर) थी. इस लिस्ट में आयरलैंड के दिग्गज मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर कोनोर मैकग्रेगर पहले स्थान पर हैं जबकि पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

बार्सिलोना के इस दिग्गज फुटबॉलर ने सबसे ज्यादा छह बार बैलोन डी’ओर ट्रॉफी अपने नाम की है. फ़ुटबाल के खेल में किसी खिलाड़ी को दिया जाने वाला ये सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को ये ट्रॉफी दी जाती है.

उन्होंने सबसे पहले 2009 में महज 22 साल किन उम्र में यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी. जिसके बाद 2012 तक लगातार चार बार उन्होंने ये ख़िताब अपने नाम किया. इसके बाद 2015 में पांचवी बार और 2019 में छठी बार उन्होंने ये ट्रॉफी अपने नाम की.

मेसी ने अपने क्लब बार्सिलोना के लिए अब तक सबसे ज्यादा 35 ख़िताब भी जीते हैं. इनमें ला-लीगा के 10 ख़िताब भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने चार बार यूएफा चैंपियंस लीग खिताब और छह बार कोपा डेल रे ट्रॉफी भी जीती हैं.

Related Articles

Back to top button