बीकानेर संभाग के चूरू जिले में नाबलिग से गैंगरेप से मचा हड़कंप
बीकानेर संभाग के चूरू जिले में रेप, गैंगरेप और यौन उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब चूरू जिले के सिद्धमुख थाना इलाके में 16 वर्षीय नाबलिग बालिका को अगवा कर उससे रेप करने का मामला सामने आया है.
रेप के बार पीड़िता गर्भवती हो गई. उसका कोर्ट के आदेश के बाद अब चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में गर्भपात करवाया जायेगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी हरियाणा के सदलपुर निवासी जावेद की रिश्तेदार पीड़िता के गांव में रहते हैं. इसके कारण जावेद का वहां आना जाना रहता था. इस दौरान जावेद की पहचान नाबालिग से हो गयी.
उसके बाद आरोपी उसे गत 3 अप्रेल को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया. 8 अप्रेल को सिद्धमुख थाने में बालिका के पिता ने जावेद के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था.
आरोपी जावेद पहले बालिका को हरियाणा के छानी, फिर दिल्ली और बाद में बिहार के किशनगंज ले गया. वहां आरोपी ने पीड़िता को एक महीने तक बंधक बनाकर रोजाना रेप किया.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस 12 मई को बालिका को हरियाणा के आदमपुर मंडी से ढूंढकर लायी. बालिका की कोरोना जांच करवायी गयी तो वह पॉजिटिव पायी गयी. उसे चूरू बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया.
बाल कल्याण समिति ने पीड़िता को नारी निकेतन भिजवा दिया. 4 जून को पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया. उसमें बालिका के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. नाबालिग के गर्भवती होने पर न्यायालय के सामने पेश किया गया.
वहां परिजनों और पीड़िता की सहमति को देखते हुए न्यायालय ने गर्भपात कराने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. हाल ही में चूरू जिला मुख्यालय पर भी एक कैफे में दसवीं की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है