LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

24 जून यानि आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ फिर इजाफा

एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने 24 जून को पेट्रोल-डीजल के भाव फिर से बढ़ा दिए हैं. लगातार हो रहे इजाफे के बाद ईंधन की कीमतों उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.

पेट्रोल की कीमतों में आज 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल की कीमतों में 7 पैसे प्रति लीटर का उछाल देखा गया है. इस इजाफे के बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.76 रुपये और डीजल 88.30 रुपये पर पहुंच गया है.

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले एक महीने में क्रूड ऑयल का भाव करीब 12 फीसदी तक बढ़ गया है. 4 मई के बाद से लगातार हो रहे इजाफे के बाद पेट्रोल 7.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.57 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है.

इसके अलावा देश के कई शहरों में कीमतों 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं. जैसलमेर, गंगानगर, हैदराबाद, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्‍गा, मुंबई, रत्‍नागिरी, औरंगाबाद और लेह भी शामिल है.

  • नई दिल्‍ली – पेट्रोल 97.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई – पेट्रोल 103.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.79 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता – पेट्रोल 97.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.15 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्‍नई – पेट्रोल 98.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.89 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा – पेट्रोल 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.79 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु – पेट्रोल 101.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद – पेट्रोल 101.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.25 रुपये प्रति लीटर
  • पटना – पेट्रोल 99.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.63 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर – पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.35 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ – पेट्रोल 94.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.71 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम – पेट्रोल 95.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ – पेट्रोल 94.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

Related Articles

Back to top button