LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

गौतमबुद्ध नगर में आया कोरोना का सिर्फ एक मामला जाने कितने की हुई मौत ?

गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से केवल एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि नौ मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई.

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इस समय 67 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक 62,484 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि जिले में संक्रमण के 63,072 मामले आए हैं.

उन्होंने बताया कि अबतक जिले में कोविड-19 से 466 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है लेकिन साथ ही लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 अनुकुल नियमों में ढील नहीं बरतें.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 32 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 32 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22,368 हो गई है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए और राज्य में अब तक संक्रमण की चपेट में आए कुल लोगों की संख्या 17,05,012 हो गई है.

Related Articles

Back to top button