LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

क्या उत्तर प्रदेश की यूपी सरकार टीकाकरण अभियान में लेंगी टीवी कलाकारों का सहयोग ?

यूपी सरकार अब कोरोना के टीकाकरण अभियान को और रफ्तार देने के लिए सिनेमा और टीवी के साथ विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित हस्तियों का भी सहयोग लेगी.

यह सभी लोग ऐसे होंगे जिनकी अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान और प्रतिष्ठान होगी. जिनके सुझाव और अपील का समाज के विभिन्न वर्गों पर प्रभाव होगा.

यह सब आम लोगों को विशेषकर युवाओं को कोरोना के टीके लगाने के लिए अपील करेंगे. ऐसे लोगों की अपील सिनेमा हॉल में और टीवी पर ब्रेक के दौरान किया जाएगा.

इनकी होर्डिंग भीड़-भाड़ प्रमुख स्थानों पर भी लगाई जाएगी, जिन पर लोगों से टीका लगवाने की अपील होगी. सरकार का मानना है कि सिनेमा और टीवी कलाकारों का समाज पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और इससे लोग टीका लगवाने के लिए आगे आएंगे.

Related Articles

Back to top button