LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की इस फोटो पर आया पत्नी दीपिका पादुकोण को प्यार

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फोटो से अधिक दीपिका पादुकोण का कमेंट वायरल हो रहा है. रणवीर को ब्लैक टीशर्ट में अलग-अलग पोज देते हुए दिखे, जहां सोनू सूद से लेकर विशाल डडलानी,अर्जुन कपूर

हिमेश रेशमिया जैसे सेलेब्स तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. ऐसे में दीपिका ने भी पजेसिवनेस दिखाते हुए एक बार फिर ऐलान कर दिया है कि रणवीर मेरे हैं. दीपिका का ये कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, रणवीर सिंह ने ब्लैक टीशर्ट में अपने इंटेंस लुक वाली तीन फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसमें रणवीर बेहद हैंडसम दिख रहे हैं. उनकी फोटो पर कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद ने भी फायर इमोजी लगाकर अपना प्यार जताया.

अर्जुन कपूर ने तो उन्हें ‘स्टैलियन’ ही बता दिया. सिंगर हिमेश रेशमिया ने ‘शानदार’ बताया तो म्यूजिशियन और सिंगर विशाल डडलानी ने लिखा ‘इतनी इंटेंसिटी

और कल हुई पार्किंग में हमारी बातचीत मुझे याद है. आप सच में मैडमैन हैं’. इस पर उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण ने भी कैपिटल लेटर में ‘माइन’ लिख, इमोजी शेयर कर प्यार जताने में पीछे नहीं रहीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह इन दिनों किसी प्रोजेक्ट में जुटे हुए हैं. पिछले दिनों मुंबई में स्पॉट किए गए थे. रणवीर किसके साथ काम कर रहे हैं इस पर कोई खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में इन दिनों एक्टर बिजी चल रहे हैं.

फिलहाल फैंस को रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘83’ का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में रियल लाइफ वाइफ दीपिका ने ही रील लाइफ वाइफ का रोल प्ले किया है.

क्रिकेट पर बनी इस फिल्म को कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से रिलीज नहीं किया जा सका है. सन 1983 में वर्ल्ड कप में इंडियन क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बनी इस फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया है.

Related Articles

Back to top button