सोने की कीमतों में आई कमी जाने क्या है भाव ?
देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुबंई, कोलकाता और चेन्नई में सोने की कीमतों में कमी आयी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम 46,150 हैं, वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 50,250 हैं. चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम 44,400 हैं, वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 48,440 हैं.
कोलकाता में सोने का भाव रु. बिना बदलाव 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम 49,210 हैं. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 49,210 हैं. महानगर मुंबई में सोने के भाव की बात करें तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम 46,190 हैं. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 47,190 हैं.
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 93 रुपये की गिरावट के साथ 46,283 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
इससे पिछले दिन सोना 46,376 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 99 रुपये की तेजी के साथ 66,789 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले दिन बंद भाव 66,690 रुपये था.