LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

शेयर बाजार : सेंसेक्स 0.14 मामूली बढ़त के साथ खुला

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरूआत रही. BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.24 अंक यानी 0.14 मामूली बढ़त के साथ 52,774.24 पर खुला.

वहीं, NSE का निफ्टी 40.70 अंक यानी 0.26 फीसदी बढ़त के साथ 15,831.15 पर ओपन हुआ. हालांकि, बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में बढ़त और 11 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, 50 शेयरों वाले एनएसई पर 41 शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

BSE पर सबसे अधिक TATA STEEL के शेयरों 3.45% में बढ़त है. इसके बाद टेक महिन्द्रा, एचसीएल टेक, सनफार्मा, मारुति, ICICI Bank, M&M, भारती एयरटेल, TCS, SBI, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, LT, HDFC, डाॅ रेड्डी, बजाज फिनसर्व, ITC, बजाज फाइनेंस और Bajaj auto के शेयर में तेजी है.

वहीं, आज सबसे अधिक गिरावट Reliance के शेयर में है. कंपनी का शेयर 2.10 फीसदी गिरा है. इसके बाद हिन्दुस्तान युनिलीवर, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, NTPC, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और टाइटन के शेयर नुकसान में हैं.

TATA STEEL, JSW STEEL, टाटा मोटर्स, ONGC और Hindalco के शेयर NSE के टाॅप गेनर में शामिल हैं. वहीं, लूजर्स वाले शेयरों में आज रिलायंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक हैं.

BSE पर शुरुआती कारोबार के दौरान, करीबन 2,560 कंपनियों के शेयaर ट्रेड कर रहे हैं. इनमें 1,644 में बढ़त और 845 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. आज का कुल मार्केट कैप 2 करोड़ 30 लाख रुपये है.

Related Articles

Back to top button