LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

इस विधि से शनिदेव की पूजा करेंगे तो होंगी सभी मनोकामना पूर्ण

शनिवार का दिन न्याय के देवता कहे जाने वाले शनिदेव को समर्पित है. शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की पूजा की जाती है. इस दिन शनिदेव की कृपा के लिए पूजा, व्रत और दान करने से बिगड़े काम बनते हैं.

यदि शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की पूजा पूरे मन और नियमानुसार की जाए तो शनिदेव की असीम कृपा मिलती है और ग्रहों की दशा भी सुधरती है. वहीं अगर शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं

तो व्‍यक्ति संकटों से घिर जाता है. इसके अलावा कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि शनिवार के दिन अक्‍सर काम नहीं बनते. ऐसे में कुछ विशेष उपाय और पूजन विधि से शनिदेव को प्रसन्न करने का प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि अच्छे फल की प्राप्‍ति हो.

इस विधि से करें शनिदेव की पूजा
-सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठें और नहा धोकर साफ कपड़े पहनकर तब पीपल के वृक्ष पर जल अर्पण करें.
-सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. इसलिए शनिवार के दिन शनिदेव के सामने सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं.
-शनिवार के दिन सरसों का तेल गरीबों को दान करें.
-शनिदेव के नामों का उच्चारण करने से वह प्रसन्‍न होते हैं.

  • जो लोग शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर जाकर आराधना नहीं कर सकते हैं ऐसे लोग घर पर ही शनिदेव के मंत्रों और शनि चालीसा का जाप कर सकते हैं.
  • शनिदेव को तेल के साथ ही तिल, काली उदड़ या कोई काली वस्तु भी भेंट करें.
    -इस दिन शनि मंदिर में शनिदेव के साथ ही हनुमान जी के दर्शन करना शुभ माना जाता है.

-शनिवार को कुछ काम करने से बचना चाहिए. इस दिन नाखून या बाल नहीं कटवाने चाहिए. इससे शनिदेव क्रोधित हो सकते हैं.
-शनिदेव को प्रसन्‍न करने के लिए पशु-पक्षियों पर अत्‍याचार न करें.
-शनिवार के दिन लोहे का सामान खरीदने से बचें.

Related Articles

Back to top button