LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. तमाम विभाग एक साथ मिलकर पुलिस के साथ इन माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटे हैं.

सरकार की इस कार्रवाई से यूपी में संगठित अपराध में लिप्त माफियाओं की कमर टूट गई है. योगी सरकार ने प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं.

इसमें बताया है कि जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक कुल 5558 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 22,259 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

यूपी सरकार द्वारा सूचीबद्ध 25 माफियाओं के खिलाफ की गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत 11 अरब, 28 करोड़, 23 लाख 97,846 रुपये (11,28,23,97846 रुपये) की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई.

इसमें अतीक अहमद गैंग की सबसे ज्यादा 3 अरब, 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. वहीं उसके बाद मुख्तार अंसारी गैंग की करीब 2 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है.

बांदा जेल निरुद्ध माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई (मई 2021 तक)

  • माफिया मुख्‍तार अंसारी गैंग के 244 सदस्यों पर आजमगढ़, मऊ, वाराणसी में की गई कार्रवाई में 1 अरब 94 करोड़ 82 लाख 67 हजार 859 रुपये की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई.
  • मुख्तार गैंग के 158 अपराधी हुए गिरफ्तार, तो 122 असलहों के लाइसेंस निरस्त होने के साथ 110 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर लगा है.
  • 30 के खिलाफ गुंडा एक्ट और 6 पर NSA की कार्रवाई की गई है.

अहमदाबाद की साबरमती जेल में निरुद्ध माफिया अतीक अहमद पर हुई कार्रवाई

  • माफिया अतीक अहमद एवं 89 गुर्गों पर प्रयागराज क्षेत्र में की गई कार्रवाई में अब तक 3 अरब, 25 करोड़ 87 लाख की सम्पत्ति ध्वस्त/जब्त की गई.
  • अतीक गैंग के 60 सदस्यों के असलहे निरस्त हुए, तो गैंग के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज कर 9 को भेजा जेल. 11 के खिलाफ गुंडा एक्ट लगा और एक के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.

सोनभद्र जेल में निरुद्ध माफिया सुंदर भाटी पर कार्रवाई

  • माफिया सुंदर भाटी गैंग के 9 सदस्यों पर की गई कार्रवाई में 63 करोड़ 24 लाख 53 हजार की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई.
  • गैंग के 4 शस्त्र लाइसेंस निरस्त. 3 को भेजा गया जेल और 2 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.

बलिया जेल निरुद्ध माफिया ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह पर कार्रवाई

  • माफिया कुंटू सिंह गैंग के 43 सदस्यों के खिलाफ हुई कार्रवाई में 20 मुकदमे दर्ज कर 43 की गिरफ्तारी की.
  • कुंटू गैंग के 4 सदस्यों के खिलाफ गुंडा एक्ट, 24 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है.
  • कुंटू सिंह गैंग के खिलाफ 17 करोड़ 91 लाख 96 हजार रु. मूल्य की सम्पत्ति ध्वस्त/जब्त की गई.

अन्य अपराधियों पर कार्रवाई

  • प्रदेश के सूचीबद्ध 25 माफियाओं व 8 कुख्यात अपराधियों के गैंग के खिलाफ अब तक कुल 625 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त/जब्त व अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई.
  • अब तक 204 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गए.
  • विभिन्न 515 अपराधी गैंग सदस्यों के खिलाफ 203 मुकदमे दर्ज किए गए.
  • 240 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी व 67 के खिलाफ गुंडा एक्ट और 148 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के साथ 6 के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई.

Related Articles

Back to top button