सोफिया पर लगे अभिनव शुक्ला के साथ सेक्शुअल रिलेशन के आरोप
बिग बॉस फेम सोफिया हयात का विवादों से पुराना नाता है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के कारण सोफिया चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
दरअसल, सोफिया को एक ट्रोलर ने पहले दोस्त बनाया फिर अभिनव शुक्ला के साथ रिश्ते के कारण उसे धमकी देना शुरू किया. इसके बाद सोफिया ने उसे करारा जवाब दिया. सोफिया ने ट्रोलर को ब्लॉक भी कर दिया.
सोफिया ने ट्रोलर से चैट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोफिया ने लिखा है कि पहले उस व्यक्ति को वह मदद करना चाहती थीं लेकिन जब बाद में पता चला कि उसका नजरिया बहुत गलत है तो उसने ट्रोलर का अकाउंट बंद कर दिया.
सोफिया ने बताया कि इसके बाद उस ट्रोलर ने दूसरा अकाउंट बना लिया और फिर से चैट करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने कई तरह से धमकी देना शुरू किया.
उसने सोफिया को भद्दी गाली भी दी. अब सोफिया ने इस पूरे वाक्ये का खुलासा किया है और अभिनव के साथ अपने रिश्ते को भी सोशल मीडिया पर साझा किया है.
सोफिया ने अभिनव शुक्ला के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह कहती हैं, जब तक मैं गूगल नहीं किया तब तक मैं नहीं जानती कि अभिनव शुक्ला कौन है. मैं उसके साथ कभी किसी तरह के रिश्ते में नहीं रही. मैं कभी उसके साथ काम भी नहीं किया. ना ही डेट पर रहे. जो लोग हमारे सम्मान पर सवाल पूछ रहे हैं और अफवाह उड़ा रहे हैं, उन्हें सच्चाई की छानबीन करने की जरूरत है.
अगर इन मूर्खतापूर्ण बयानों पर विराम नहीं लगा तो मजबूरन कानूनी मदद लेनी होगी. सोफिया ने कहा है कि वह अभिनव शुक्ला को बिग बॉस में भी नहीं जानती थी. इसलिए वह राखी सावंत की मदद करती थीं. सोफिया ने राखी को नीचा दिखाने के लिए अभिनव और रूबीना की आलोचना भी की थी.
सोफिया ने एक समय यह कहकर सनसनी फैला दी थी उसका मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के साथ अफेयर है. उन्होंने बताया था कि वे भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को डेट कर चुकी हैं.
अक्टूबर 2012 के दौरान सोफिया हयात ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने रोहित को डेट किया था. हालांकि रोहित की तरफ से कभी कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया. सोफिया को हमेशा विवादों में रहना पसंद है. सोफिया ने हाल ही में बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान की जमकर आलोचना की है.
सोफिया ने अपनी तस्वीर के साथ सलमान खान के लिए इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा है. सोफिया हयात ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सलमान खान ने एक बार फिल्म रिलीज करने में वही पुरानी ट्रिक अपनाई है. उन्होंने ईद पर फिल्म रिलीज की ताकि धार्मिक त्योहार को प्रमोशन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके.
उन्होंने पुरानी घिटी-पिटी स्टोरी लाइन और लुक्स का भी इस्तेमाल किया. सोफिया ने अपने पोस्ट में यह भी आरोप लगाया है कि सलमान खान हमेशा अपने से काफी कम उम्र की लड़कियों के साथ काम करते हैं. सोफिया ने सलमान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वह अपने ऑपोजिट अपनी उम्र की किसी ऐक्टर को क्यों नहीं कास्ट करते हैं.